ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,209 नए मामले, नौ मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,209 नए मामले सामने आए जिससे शनिवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,75,550 हो गई। वहीं, संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 691 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पृथक-वास केंद्रों में संक्रमण के 2,441 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 1,768 मरीज मिले। अधिकारी ने कहा कि खुर्दा जिले में 663, कटक में 491 और पुरी में 326 मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि बरगढ़ जिले में कोविड-19 के दो और भद्रक, बोलनगीर, कटक, गजपति, पुरी, रायगढ़ा और संबलपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ओडिशा में अभी 37,239 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,37,567 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

प्रमुख खबरें

राजस्थान के कई इलाकों में लू चलने की चेतावनी, तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान

Gautam Adani ने अहमदाबाद में किया मतदान, वोट डालने के बाद ये बोले दिग्गज उद्योगपति

Ananya Birla ने बड़ी घोषणा करते हुए चुना बिजनेस, भारी मन से अपने पैशन को कहा अलविदा

कर्नाटक के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक लगभग 42 प्रतिशत मतदान