IMA से उत्तीर्ण हुए 427 कैडेट, अब करेंगे मुल्क की हिफाजत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2018

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में अपने प्रशिक्षण के पूरा होने पर 427 कैडेटों ने शनिवार को रंग-बिरंगे पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। इसमें सात मित्र देशों से 80 कैडेट भी शामिल थे। पाठ्यक्रम के सफलतापूर्वक पूरा होने के उपलक्ष्य में कैडेट्स ने चेटवोड ड्रिल स्क्वायर में उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू के सामने परेड किया। लेफ्टिनेंट जनरल अनबू ने कैडेटों को उनके प्रशिक्षण पूरा होने पर बधाई दी।

इसे भी पढ़ें: सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले, हिन्दुस्तान को नहीं है अतिरिक्त क्षेत्र की लालसा

उन्होंने कहा कि एक ऐसे संस्थान में जहां कई साल पहले वह खुद एक युवा कैडेट के तौर पर परेड का हिस्सा रहे, आज इस अवसर पर कैडेटों को संबोधित करना उनके लिये बेहद सम्मान की बात है। इस साल उत्तर प्रदेश से 53 कैडेट, हरियाणा से 51, बिहार से 36, उत्तराखंड से 26, दिल्ली से 25, महाराष्ट्र से 20, हिमाचल प्रदेश से 15, पंजाब से 14, जम्मू कश्मीर से 12, मध्य प्रदेश से 10 और पश्चिम बंगाल से आठ कैडेट थे।

इसे भी पढ़ें: PoK पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, पाक सेना की बिल्डिंग ध्वस्त की

जिन सात मित्र देशों के 80 कैडेटों ने परेड में भाग लिया, उनमें अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका, तजाकिस्तान और वियतनाम शामिल हैं। परेड की समाप्ति के बाद आईएमए के सोमनाथ स्टेडियम में कैडेटों के मित्रों एवं परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में ‘पिपिंग सेरेमनी’ का आयोजन किया गया।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । दो ‘हाई प्रोफाइल’ समेत 49 लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, दांव पर लगी इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

Odisha में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

Agra में ताजमहल के पास इबादतगाह परिसर में युवती का अर्धनिर्वस्त्र शव मिला

Odisha में दिल का दौरा पड़ने से Election Officer की मौत