सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले, हिन्दुस्तान को नहीं है अतिरिक्त क्षेत्र की लालसा

india-does-not-crave-extra-territory-says-army-chief-bipin-rawat
[email protected] । Nov 1 2018 7:47PM

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरूवार को कहा कि हमारी सुरक्षा नीति की दो मूलभूत बुनियाद है। हमारे पास कोई अतिरिक्त क्षेत्रीय लालसा नहीं है, और हम दूसरों पर हमारी विचारधाराओं को थोपने की कोई इच्छा नहीं रखते हैं।

नयी दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरूवार को कहा कि भारत को अतिरिक्त क्षेत्र की लालसा नहीं है लेकिन इसका लक्ष्य निर्बाध आर्थिक प्रगति और सामाजिक-राजनीतिक विकास के लिए एक अनुकूल बाहरी और आंतरिक सुरक्षा का वातावरण सुनिश्चित करना है। इवोल्विंग जियो पोलिटिक्स आफ द इंडो पेसिफिक रीजन चैलेंजेज एंड प्रोसपेक्ट पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए जनरल रावत ने कहा, ‘समुद्री क्षेत्रों की प्रतिस्पर्धी संप्रभुता पूर्व एशिया और दक्षिण चीन सागर में एक बड़ी चुनौती पैदा करती है और इन विवादित समुद्री सीमाएं अंतरराष्ट्रीय जल के लिए खतरा है।’

भारत में आस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त हरिंदर सिद्धू ने भी इस सेमिनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर न्यौता मिलता है तो मालाबार अभ्यास में आस्ट्रेलिया हिस्सा लेने को इच्छुक है। सिद्धू ने कहा कि मालाबार त्रिपक्षीय अभ्यास है जिसमें भारत के अलावा अमेरिका और जापान शामिल है। भारत के शीर्ष भागीदारों में आस्ट्रेलिया को भी समझा जाना चाहिए।

अपने संबोधन में रावत ने कहा, ‘हमारी सुरक्षा नीति की दो मूलभूत बुनियाद है। हमारे पास कोई अतिरिक्त क्षेत्रीय लालसा नहीं है, और हम दूसरों पर हमारी विचारधाराओं को थोपने की कोई इच्छा नहीं रखते हैं। हमारा लक्ष्य निर्बाध आर्थिक प्रगति और सामाजिक-राजनीतिक विकास के लिए एक अनुकूल बाहरी और आंतरिक सुरक्षा का वातावरण सुनिश्चित करना है। इसलिए हिंद प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता आवश्यक है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़