दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 44 नए मामले, पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2021

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए और पांच मरीजों की मौत हुई। दिल्ली में संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है।दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक, इसी अवधि में शहर में 37 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक 14,10,005 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने की 'महा पूजा', COVID-19 संकट के अंत के लिए की प्रार्थना

नए मामलों को मिलाकर दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 14,35,609 मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 25,035 मरीजों की मौत इस घातक वायरस के कारण हो चुकी है। इसके मुताबिक, दिल्ली में 569 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि निषिद्ध जोन की संख्या 406 है। शहर में सोमवार को कुल 63,019 नमूनों की जांच की गई।

प्रमुख खबरें

मुंबई उत्तर लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा के पीयूष गोयल का मुकाबला कांग्रेस के भूषण पाटिल से होगा

Baramati का रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली पर बहा रहा आँसू, 50 साल से नहीं बदले हालात

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन

Nitish Kumar ने फिर बोला लालू पर बड़ा हमला, अपने हटा तो पत्नी को बनाया, 9 गो बच्चा पैदा कर लिया...