पुडचेरी में कोविड के 442 नये मामले सामने आए, नौ मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2021

पुडुचेरी। पुडुचेरी में शनिवार सुबह 10 बजे तक समाप्त हो रहे पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 442 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,12,126 हो गई है। घातक बीमारी से नौ और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,677 हो गई है। इन नये मामलों की पहचान 9030 लोगों के नमूनों की जांच में हुई है और ये पुडुचेरी (321), कराइकल (97), यनम (10) और माहे (14) से सामने आए हैं। मरने वाले 35 से 88 आयु वर्ग में से थे और दो को कोई अन्य गंभीर बीमारी नहीं थी।

इसे भी पढ़ें: UN में बोला भारत, पाकिस्तान समेत सभी देशों के साथ ‘सामान्य’ दोस्ताना संबंध चाहता है देश

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि अब तक 1.04 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं और अस्पताल से छुट्टी प्राप्त कर चुके हैं। कुल 5,745 उपचाराधीन मरीजों में से 884 मरीज विभिन्न अस्पतालों में और शेष 4,861 मरीज घरों में एकांतवास में हैं।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान सरकार ने 10 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया

उन्होंने बताया कि अब तक 11.55 लाख नमूनों की जांच की गई है जिसें से 9.94 लाख नमूने नेगेटिव पाए गए। संक्रमण दर 4.89 प्रतिशत है जबकि मृतक एवं स्वस्थ होने की दर क्रमश 1.50 और 93.38 प्रतिशत है। इस बीच, 36,149 स्वास्थ्य कर्मियों को और 22,609 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।

प्रमुख खबरें

ED ने ‘यूट्यूबर’ Elvish Yadav और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया

Famous Temples: जयपुर के 2 साल पुराने महादेव मंदिर के रहस्यों को जानकर रह जाएंगे दंग, आप भी कर आएं दर्शन

Uttar Pradesh के नोएडा में सीवर की सफाई करने उतरे दो श्रमिकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Delhi में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, बूंदाबांदी का अनुमान