कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,537 नये मामले, 93 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,537 मामले सामने आये, जो एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, राज्य में और 93 लोगों की मौत होने के साथ इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 1,240 पहुंच गई। स्वाथ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह कहा गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कुछ निजी मेडिकल कालेज अस्पतालों के प्रति सख्ती दिखाते हुए उन्हें निर्देश दिया है कि वे अपने वादे के अनुरूप 50 प्रतिशत बिस्तर कोविड-19 मरीजों को मुहैया करें। राज्य स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, 4,537 नये मामलों में 2,125 मामले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से हैं। वहीं, 509 मामले दक्षिण कन्नड़ में, 186 धारवाड़ में,176 विजयपुरा में, 155 बेल्लारी में सामने आये हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने निजी मेडिकल कालेज अस्पतालों से कहा है कि वे कल से ही 50 प्रतिशत बिस्तर मुहैया करायें क्योंकि बेंगलुरू में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार ने नगरपालिका आयुक्त बी एच अनिल कुमार का ट्रांसफर किया, एन मंजूनाथ प्रसाद संभालेंगे पद

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक कुल 59,652 मामले सामने आये हैं, जिनमें36,631 मरीज इलाजरत हैं जबकि 1,240 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 21,775 मरीजों को इस रोग से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसमें कहा गया है कि इलाजरत मामलों में 580 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं। बेंगलुरु में अब तक 29,621 मामले सामने आये हैं , जिनमें 631 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 9.84 लाख नमूनों की जांच की गई है।

प्रमुख खबरें

दुनिया की आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया : विदेश मंत्री जयशंकर

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?