दिल्ली-NCR में मलेरिया के मामलों की संख्या बढ़कर 46 पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली में पिछले हफ्ते मलेरिया के कम से कम छह नये मामले सामने आये हैं जिसके साथ ही इस सत्र में वेक्टर जनित बीमारी के मामलों की संख्या 46 हो गयी है। निकाय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य वेक्टर जनित बीमारी डेंगू के केवल दो नये मामले दिल्ली में 23-30 जून के बीच सामने आये। इसका मतलब है कि राष्टूीय राजधानी में मलेरिया लगातार डेंगू से अधिक तेजी से फैल रहा है।

मलेरिया के 46 मामलों में जून में 25 मामले, मई में 17, अप्रैल और मार्च में एक एक तथा फरवरी में दो मामले सामने आये। दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस सत्र में डेंगू के 30 मामले सामने आये। इसमें जनवरी में 6, फरवरी में तीन, मार्च में एक, अप्रैल में दो, मई में 10 और जून में आठ मामले सामने आये। जून के अंतिम सप्ताह में चिकनगुनिया के दो मामले सामने आये जिसके साथ इसके मामलों की संख्या 16 हो गयी।

प्रमुख खबरें

संविधान बदलने के लिए 400 से ज्यादा सीट जीतना चाहती है भाजपा : Uddhav Thackeray

Madhya Pradesh: ईवीएम और कर्मचारियों को ले जा रही बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Maharashtra: मालिक के घर से दो करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण चुराने के आरोप में घरेलू सहायक गिरफ्तार

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी