राजस्थान में कोरोना के 471 नये मामले, नौ महीने में पहली बार कोई मौत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2021

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 471 नये मामले शुक्रवार को सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,12,091 हो गई। वहीं आधिकारिक रूप से राज्‍य में लगभग नौ महीने के बाद इस खतरनाक वायरस से राज्‍य में कोई मौत दर्ज नहीं की गयी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकडों के अनुसार शुक्रवार को राज्य में संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 2727 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्‍य में इस वायरस के संक्रमण से मौत का पहला मामला पिछले साल अप्रैल माह में दर्ज किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2727 लोगों की मौत हुई है जिनमें जयपुर में 507,जोधपुर में 294,अजमेर में 220,कोटा में 167, बीकानेर में 166 भरतपुर में 120,उदयपुर में 112,पाली में 109 और सीकर में 98 संक्रमितों की मौत शामिल है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 537व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3,01,962 हो गई है। इसके साथ ही शुक्रवार को संक्रमण के 471 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,12,091 हो गयी जिनमें से 7,402 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 96, जोधपुर में 41, कोटा में 39, भीलवाडा में 32, नागौर में 28, उदयपुर-डूंगरपुर में 23-23, अजमेर में 20 नये संक्रमित शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Aam Aadmi Party के प्रचार गीत को Election Commission ने मंजूरी दी

Rajasthan: प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिवार वालों ने उसके पति की पिटाई की और उसकी नाक काट दी

अज्ञात हमलावरों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, पुलिस मामले के जांच में जुटी

Rohith Vemula Suicide Case: परिवार तेलंगाना पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को देगा चुनौती