PM के विशेष पैकेज के तहत 48 सड़क परियोजनाओं का काम प्रगति पर: मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2018

पटना। बिहार के सड़क निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने आज कहा कि बिहार के लिए प्रधानमंत्री के 1. 25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज में से 54, 700 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 82 में से 48 सड़क और पुल परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। यादव ने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष के अंत तक बाकी 34 योजनाओं पर काम शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज घोषित किया था। इसमें से 54, 700 करोड़ रूपये विशेष पैकेज के तहत सड़क और पुलों की 82 योजनाओं में खर्च के लिए दे दिया गया। 82 में से 48 योजनाओं में काम चल रहा है, जबकि 10 अन्य योजनाओं में निविदा का कार्य अंतिम चरण में है। बाकी 24 योजनाओं के डीपीआर का काम अगस्त में किसी भी कीमत में तैयार कर लिया जायेगा। 

 

यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज से आगामी दो तीन वर्षों में प्रदेश में सड़क नेटवर्क को बनाने में मदद मिलेगी। यह बिहार के मुख्यमंत्री के पटना को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने के सपने को साकार करने में मददगार होगा। इन योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि 30, 200 करोड़ रूपये की 24 योजनाओं पर एनएचएआई काम कर रहा है , जबकि प्रदेश सड़क निर्माण विभाग का एनएच विभाग 24, 500 करोड़ रूपये की 58 योजनाओं पर काम करेगा। 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America