केरल में कोरोना के 4,905 नये मामले, 25 और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2020

तिरुवनंतपुरम। केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,905 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7.40 लाख हो गई, जबकि इस महामारी से 25 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 3,463 और लोग स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 46,116 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 10.64 प्रतिशत है। अब तक कुल 76.95 लाख नमूनों को जांच के लिए भेजा जा चुका है। 

 

इसे भी पढ़ें: केरल में कोविड-19 के 3,527 नए मामले आए, 3782 मरीज ठीक हुए


विज्ञप्ति के अनुसार नये मामलों में से एर्नाकुलम में 605, कोझीकोड में 579, मलप्पुरम में 517, कोट्टायम में 509, कोल्लम में 501, तिरुवनंतपुरम में 322 और कन्नूर में 289 मामले सामने आये हैं। इसके अनुसार, ‘‘वर्तमान में 65,169 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि राज्य में इस महामारी से कुल 6.72 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं।’’ राज्य में 2,56,614 लोग निगरानी में हैं, जबकि 13,149 विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्डों में हैं।

प्रमुख खबरें

Uber Cup 2024: चीन ने भारतीय महिला टीम को 5-0 से हराया

Anupamaa के सेट पर रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच रोज होता है झगड़ा, शो के निर्देशक हुए परेशान! इस शीत युद्ध का कैसे होगा अंत?

गौतम बुद्ध नगर जिले की लुक्सर जेल में कैदी ने आत्महत्या की

IMF ने पाकिस्तान को 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण की तत्काल मंजूरी दी