कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 बेहतरीन जॉब्स, मिलेगी अच्छी सैलरी

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 21, 2024

कॉलेज में पड़ने वाले छात्रों के पास बजट कम रहता है और लोग पढ़ाई के लिए दूसरे शहर में रह रहे हैं। यहां पर उन लोगों के लिए पैसे की काफी जरुरत होती है।  ऐसे में कॉलेज फीस के साथ कई अन्य खर्चे भी होते हैं। सिर्फ बिल और किराने का सामान ही खर्च नहीं होता है जो आपको उठाना पड़ता है, बल्कि कई सारे अलग खर्च भी होते हैं। चलिए आपको बताते हैं कॉलेज के छात्रों के लिए साइड जॉब्स।

फ्रीलांसर के तौर पर करें जॉब


अगर आप एक कॉलेज छात्र है और साइड में नौकरी सर्च कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि, फ्रीलांस लेखन का कार्य कर सकते है। अपने मजबूत लेखन कौशल के जरिए, आप अपवर्क जैसे प्लेटफॉर्म पर खोज कर सकते है। बता दें कि, यहां पर आप क्लाइंट ब्लॉग पोस्ट, लेख और वेबसाइट कॉपी सहित आकर्षक सामग्री तैयार करने के लिए उनको कुलश लेखकों की जरुरत होती है। 


ग्राफिक डिजाइनर


यदि आपको डिजाइन का शौक है, तो आप फ्रीलांस के तौर पर ग्राफिक डिजाइनर के रुप में साइड काम कर सकते है। इसमें आपको बैनर से लेकर सोशल मीडिया ग्राफ़िक्स बनाने होते हैं। अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइन, विज़ुअल आर्ट्स या इससे संबंधित क्षेत्रों में पढ़ाई करने वाले छात्र हैं, तो आप यह कार्य कर सकते है।


ऑनलाइन ट्यूटर


अगर आप किसी खास विषय पर ज्यादा जानकारी है और ऑनलाइन ट्यूशन के जरिए आप अपना ध्यान साझा करने में माहिर हैं, तो आप अंशकालिक तौर पर ऑनलाइन ट्यूटर की जॉब कर सकते हैं। आप गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, इतिहास या शिक्षा जैसे विषयों में प्रमुखता रखने वाले छात्र ट्यूशन सेवाएं प्रदान कर सकते है। इसमें आपको अच्छी सैलरी भी मिलेगी।

प्रमुख खबरें

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख