इंदिरा नगर में सिलेंडर फटा, आग में 6 महीने की मासूम सहित 5 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2019

लखनऊ। शहर के इंदिरानगर इलाके में एक मकान में आग लगने से छह माह की मासूम समेत पांच लोगों की झुलस कर मौत हो गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लखनऊ के कमिश्नर को मामले की जांच करने के आदेश और लापरवाही बरतने वालों पर सात दिन में कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

इसे भी पढ़ें: नक्सलियों का आतंक जारी, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 25 गाड़ियों में लगाई आग

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंदिरानगर के राम विहार इलाके में आज सुबह छह बजे एक छोटे गैस सिलेंडर में आग लग गयी जिसमें सुमित सिंह (31), उनकी पत्नी वन्दना और छह माह की बच्ची, जूली (42) और डब्बू सिंह की झुलस जाने से मौत हो गयी।

आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है लेकिन एस पी (ट्रांस गोमती) अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि परिवार अवैध गैस सिलेंडरों का काम करता है और उनमें आग लगने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के शास्त्री भवन की आग ने डाल दिया राजनीतिक भूसे में पेट्रोल

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA