पांच लाख के इनामी नक्सल कमांडर ने आत्मसमर्पण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2016

रांची। नक्सल सबजोनल कमांडर बालेश्वर उरांव ने यहां पुलिस महानिदेशक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर पांच लाख रूपये का इनाम घोषित था। पुलिस प्रवक्ता एमएस भाटिया ने बताया कि भाकपा माओवादी नक्सली गुट के सबजोनल कमांडर बालेश्वर उरांव उर्फ बालेश्वर जी ने मंगलवार की शाम पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस महानिदेशक ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत अन्य लाभ के साथ पांच लाख रूपये का चेक प्रदान किया।

उन्होंने बताया कि बालेश्वर माओवादियों का सबजोनल कमांडर था और उसने बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य बालकेश्वर उरांव के चौदह जुलाई को इस वर्ष आत्मसर्पण के बाद ही समर्पण का मन बनाया। भाटिया ने कहा कि इस तरह के नक्सल आत्मसमर्पण से राज्य में अन्य नक्सली नेताओं को समर्पण की प्रेरणा मिलेगी।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!