5 लाख का वादा, 5 हजार की थमाई मदद, Uttarkashi में फूटा पीड़ित परिवारों का गुस्सा

By एकता | Aug 10, 2025

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आई अचानक बाढ के बाद, धराली गांव के लोगों ने सरकार से मिली 5,000 रुपये की तत्काल सहायता राशि को लेने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि इस भयंकर आपदा में हुए भारी नुकसान को देखते हुए यह राशि 'नाकाफी' है।


धराली और हर्षिल के बाढ प्रभावित परिवारों को यह सहायता 'तत्काल राहत' के तौर पर दी गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार पर उनके नुकसान को कम आंकने का आरोप लगाया है।

 

इसे भी पढ़ें: बिना नोटिस के किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया जाएगा, बिहार SIR मामले को लेकर चुनाव आयोग ने SC में दाखिल किया हलफनामा


इस मामले में, उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने बताया कि 5,000 रुपये की यह राशि सिर्फ एक शुरुआती मदद है। उन्होंने आश्वस्त किया कि नुकसान का पूरा आकलन होने और एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार होने के बाद, प्रभावितों को सही मुआवजा दिया जाएगा।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन परिवारों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है जिनके घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। इसके अलावा, आपदा में मारे गए लोगों के परिवारों को भी इतनी ही राशि दी जाएगी। सरकार ने राजस्व सचिव की अध्यक्षता में एक तीन-सदस्यीय समिति बनाई है, जो पुनर्वास और आजीविका की बहाली के लिए एक योजना तैयार करेगी। इसकी शुरुआती रिपोर्ट एक हफ्ते के भीतर सौंप दी जाएगी।


इस बीच, बचाव कार्य पांचवें दिन भी जारी रहा। हेलीकॉप्टरों से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और दूरदराज के इलाकों में खाने के पैकेट पहुंचाए गए। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों ने डॉग स्क्वॉड और थर्मल इमेजिंग उपकरणों की मदद से धराली बाजार में मलबा हटाने का काम किया, जहां मंगलवार को भूस्खलन के कारण कई होटल, होमस्टे और दुकानें पूरी तरह से बर्बाद हो गई थीं।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा बंद: हफ्तों से फंसे ट्रक, संतरे का निर्यात ठप्प, छोटे कारोबारियों पर मंडरा रहा खतरा

Kudankulam में बन रहा Indias Largest Nuclear Power Plant, भारत–रूस रणनीतिक सहयोग का प्रतीक

India Russia के रिश्तों में नई रफ्तार; President Putin ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापार में सहयोग देने का किया वादा

अमित शाह ने स्वदेशोत्सव 2025 का किया उद्घाटन, आत्मनिर्भर भारत के विजन को मिला नया मंच