सिर्फ फोटो खींचने के लिए नहीं, कमाल के Smartphone Camera के ये 5 धांसू हैक्स

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 17, 2026

अक्सर लोग महंगे और हाई-मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन खरीद तो लेते हैं, लेकिन उसके कैमरे की असली ताकत से दूर रहते हैं। इन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि स्मार्टफोन कैमरा केवल फोटो और वीडियो तक सीमित नहीं है, बल्कि ये एक ऐसा स्मार्ट टूल है जिसकी मदद से आप रिमोट की बैटरी चेक करने से लेकर डॉक्यूमेंट स्कैन, नाप-जोख, रियल टाइम ट्रांसलेशन और किसी भी चीज की जानकारी तुरंत हासिल कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं फोन कैमरे के ऐसे ही उपयोगी और स्मार्ट फीचर्स, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना देगा।


रिमोट की बैटरी और खराबी का पता लगाएं


क्या आपका AC या TV का रिमोट काम नहीं कर रहा? यदि आप ठोकने-पीटने की जरुरत नहीं है। इस आसान तरीके से पता लगाया जा सकता है कि आपका रिमोट सही है या खराब हो चुका है। इसके लिए बस अपने फोन का कैमरा खोलें और रिमोट के आगे वाले हिस्से (IR ब्लास्टर) को कैमरे के सामने रखकर बटन दबाएं। जिसके बाद कैमरे की स्क्रीन पर बैंगनी या नीली रोशनी दिखती है, तो रिमोट सही है और बैटरी खत्म है। अगर रोशनी नहीं दिखती है, तो रिमोट खराब हो सकता है।


कैमरा बन सकता है मैग्नीफाइंग ग्लास


क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन कैमरे को जूम करके इसे मैग्नीफाइंग ग्लास बना सकते हैं। फोन के जूम और ऑटोफोकस इतना अच्छा होगा कि इसे मैग्नीफाइंग ग्लास की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आपको दवाई के पत्तों या किसी दस्तावेज पर लिखे बेहद बारीक अक्षर पढ़ने में दिक्कत हो रही है, तो आपको फोन का कैमरा आपकी आंखों का सहारा बन जाएगा। इसके लिए आप कैमरे का जूम और ऑटोफोकस इस्तेमाल करें। फ्लैशलाइट ऑन करके आप इसे एक प्रोफेशलन मैग्नीफाइंग ग्लास की तरह यूज कर सकते हैं।


बिना किसी स्केल के नाप ले सकते हैं


अक्सर होता है कि अचानक से किसी चीज की लंबाई या चौड़ाई नापने की जरुरत पड़ जाती है। ऐसे में तुरंत इंची टेप ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपके फोन का कैमरा फीते का काम भी कर सकता है। बस आईफोन में Measure एप और एंड्रॉइड में गूगल के AR Measure जैसे एप की सहायता से कैमरे को घुमाकर किसी भी चीज की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई का सटीक अंदाजा लगा सकते हैं।


भाषा, जानकारी और स्कैनिंग का ऑल-इन-वन टूल


स्मार्टफोन कैमरा सिर्फ तस्वीरें खींचने का माध्यम नहीं है, बल्कि आप इससे ऑल-इन-वन स्मार्ट टूल का कार्य कर सकते हैं। यदि आप किसी दूसरी भाषा के क्षेत्र से आते हैं या फिर किसी भाषा में लिखा मेन्यू, बोर्ड या डॉक्यूमेंट समझ नहीं आ रहा है, तो कैमरे की मदद से आप रियल टाइम ट्रांसलेशन कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप गूगल ट्रांसलेटर एप खोलकर कैमरा मोड ऑन करें और टेक्सट को स्कैन करें। फोन तुरंत उस भाषा को आपकी पसंदीदा भाषा में बदल देगा। 


इसके अतिरिक्त, गूगल लेंस स्मार्टफोन कैमरे को एक पावरफुल सर्च इंजन में बदल सकता है। किसी भी चीज की फोटो लेकर गूगल लेंस से स्कैन करने पर उससे जुड़ी पूरी जानकारी कुछ ही सेकंड में सामने आ जाती है। 


डॉक्यूमेंट को स्कैन कर बनाएं PDF


आज के समय में स्मार्टफोन का कैमरा केवल फोटो खींचने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक उपयोगी पोर्टेबल स्कैनर की तरह भी काम करता है। किसी भी जरूरी दस्तावेज को आप आसानी से कैमरे से स्कैन करके PDF या इमेज फाइल में सुरक्षित कर सकते हैं। इसके बाद उसे तुरंत WhatsApp, ईमेल या क्लाउड स्टोरेज पर भेजा जा सकता है। खास बात यह है कि अब अधिकतर स्मार्टफोन्स में स्कैनिंग की सुविधा पहले से मौजूद होती है, जिससे अलग से स्कैनर मशीन या अतिरिक्त ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती।

प्रमुख खबरें

Guwahati में PM Modi का मेगा Roadshow, मोदी-मोदी के नारों से गूंजा पूरा Assam

बीच समुंदर 16 भारतीयों को उठा ले गया ईरान, PM मोदी को लिखी गई चिट्ठी

114 राफेल की डील पक्की, सोर्स कोड पर सवाल, भारत-फ्रांस की दोस्ती रचेगी इतिहास

Timeless Fashion: वॉर्डरोब की शान हैं ये 5 साड़ियां, हर मौके पर देंगी Royal Look