पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के दो कमांडर सहित पांच आतंकवादी मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2021

पेशावर। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने देश के अशांत पश्चिमोत्तर इलाके में गुप्त कार्रवाई कर प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के दो कमांडर सहित पांच आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के मीडिया प्रकोष्ठ इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर)ने एक बयान में बताया कि अफगानिस्तान सीमा के नजदीक कबायली उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली और कसूर इलाके में कार्रवाई की गई।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सेना में समलैंगिकों पर लगे प्रतिबंधों को हटा सकते हैं राष्ट्रपति जो बाइडन

बयान के मुताबिक कार्रवाई में आतंकवादियों के दो कमांडर मारे गए हैं जिनकी पहचान टीटीपी (एकेके गुट) के सैयद रहीम उर्फ आबिद और टीटीपी (गोहर गुट) के सैफुल्ला नूर के तौर पर की गई है। आईएसपीआर ने बताया कि आबिद सुरक्ष बलों के खिलाफ 17 आतंकवादी घटनाओं में वांछित था।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान