By अनन्या मिश्रा | Feb 18, 2025
योग्यता
इस भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों को 12वीं पास होने के साथ सीसीसी का प्रमाणपत्र होना जरूरी है। इंटरमीडिएट में प्राप्तांकों की मेरिट निर्धारित करते हुए महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा। इसके साथ ही प्राप्तांकों पर 5% का वेटेज भी दिया जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला परिचालकों को संविदा चालकों/परिचालकों के अनुरूप पारिश्रमिक दरों के समान दर से भुगतान किया जाएगा। महिला परिचालकों को गृह जनपद के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जाएगा।
रोजगार मेला
बता दें कि परिचालकों पदों पर भर्ती के लिए 06 फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी और 04 मार्च 2025 को रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा। 06 फरवरी 2025 को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, 17 फरवरी 2025 को अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद, अयोध्या, वाराणसी में तो वहीं 20 फरवरी को इटावा, हरदोई, मेरठ, देवीपाटन, आजमगढ़ और 04 मार्च को झांसी, सहारनपुर, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी परिवहन नगर निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। वहीं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाएगा।