Yamuna Expressway Accident | मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर 7 बस समेत आपस में भिड़ी 10 गाड़िया , चार लोगों की मौत और 25 अन्य घायल

By रेनू तिवारी | Dec 16, 2025

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के सात बसों और तीन अन्य वाहनों के आपस में टकरा जाने के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार यह हादसा तड़के करीब साढ़े चार बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर बलदेव थाना क्षेत्र में हुआ।

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा, ‘‘आगरा से नोएडा की ओर जा रहे वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल हुए हैं। कुछ वाहनों में आग भी लग गई।’’ उन्होंने बताया कि संभवत: कोहरा होने से कम दृश्यता के कारण यह हादसा हुआ।

इसे भी पढ़ें: Breaking News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सेना का जवान शहीद

कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को सरकारी वाहनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे के कारण अस्थायी तौर पर मार्ग परिवर्तन भी किया गया है।

उत्तर भारत में घना कोहरा

यह घटना उत्तर भारत के कई हाईवे पर घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने और कई गंभीर दुर्घटनाओं के एक दिन बाद हुई है। सोमवार को रोहतक जिले के खरखरा गांव के पास हाईवे 152D, जिसे ट्रांस-हरियाणा एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है, पर एक बड़ा हादसा हुआ। घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की वजह से ट्रक, बस और कारों समेत कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

 

झज्जर में बस-ट्रक की टक्कर

झज्जर में रेवाड़ी रोड पर एक और हादसे की खबर मिली। कुलाना और गुरावड़ा गांवों के बीच एक बस ट्रक से टकरा गई क्योंकि ड्राइवर को कोहरे के कारण खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

बस में करीब 50 यात्री सवार थे और वह राजस्थान के खाटू श्याम से हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रही थी। कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए PGI झज्जर रेफर किया गया।

पहले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा

लगभग एक महीने पहले, दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल-डेकर स्लीपर बस कानपुर के अरौली इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलट गई थी। बस तेज रफ्तार से सेंट्रल डिवाइडर से टकराई और पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल था, टूटे हुए शीशे, बिखरा हुआ सामान और घायल यात्री मदद के लिए चिल्ला रहे थे। 

प्रमुख खबरें

Commonwealth Games 2030: हुड्डा की हुंकार, हरियाणा को मिले मेज़बानी का हक़, पदक प्रतिशत का दिया हवाला

Health Tips: मेडिकल अबॉर्शन के बाद इन लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़, स्वास्थ्य के लिए बेहद ज़रूरी है सतर्कता

वोट चोरी पर कांग्रेस के आरोपों से उमर अब्दुल्ला ने खुद को किया अलग, कहा - हमारा कोई लेना-देना नहीं

Ek Deewane Ki Deewaniyat on OTT | सिनेमाघरों के बाद अब नेटफ्लिक्स पर छाया एक दीवाने की दीवानगी का खुमार, हर्षवर्धन-सोनम की जोड़ी का जलवा