गुजरात में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी रिश्तेदार गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2025

गुजरात के महिसागर जिले में पांच साल की बच्ची को उसका एक रिश्तेदार घर से बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान शंकर खांट (35) के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी लड़की के ही गांव में रहता था और उसका दूर का रिश्तेदार है।

महिसागर के पुलिस अधीक्षक जयदीप सिंह जडेजा ने बताया कि जब बच्ची घर पर अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रही थी, तब शंकर उसे बहला-फुसलाकर एक खेत में ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे गोधरा शहर के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर टीमें गठित कीं। ड्रोन की मदद से और तकनीकी सर्विलांस व सूत्रों के आधार पर घटना के चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को पकड़ लिया गया।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!