50 प्रतिशत छोटी कंपनियां कर अदा नहीं कर रही हैं: सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2016

सरकार ने आज कहा कि 50 प्रतिशत छोटी कंपनियां कर अदा नहीं करती हैं और इन पर ध्यान दिया जा रहा है। लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि कर के दायरे (टैक्स नेट) को नहीं बढ़ाया जा सकता लेकिन कर अनुपालन बढ़ाकर कर वसूली को बढ़ाया जा सकता है। कर चोरी रोककर कर वसूली बढ़ायी जा सकती है। और सरकार इस पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि हमने इस दिशा में पहल करते हुए पांच करोड़ करदाताओं की संख्या को बढ़ाकर 5.8 करोड़ कर दिया है।

 

सिन्हा ने कहा कि हालांकि यह बात सामने आई है कि 50 प्रतिशत छोटी कंपनियां ऐसी है जो कर नहीं दे रहे हैं। हम इन पर ध्यान दे रहे हैं। अनुपालन पर हमारा विशेष ध्यान है। कार्रवाई में वृद्धि हुई है। कृषि के मद में कर छिपाने की प्रवृति के बारे में एक सवाल के जवाब में जयंत सिन्हा ने कहा कि हमारे समक्ष जो आंकड़े हैं उसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में औसत आय 10 हजार रूपये है, ऐसे में हमे नहीं लग रहा है कि कृषि की आड़ में आय छिपाकर कर अदा करने से बचा जा रहा है। वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि देश में 25 करोड़ परिवार हैं, इनमें से ग्रामीण क्षेत्र में 18 करोड़ परिवार और शहरी क्षेत्र में 7 करोड़ परिवार हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी काफी परिवार कर अदा कर सकते हैं और शहरी क्षेत्र में आधे लोग कर दे सकते हैं। 4 से 6 करोड़ लोग ऐसे हैं जो कर दे सकते हैं।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा