मप्र में 500 करोड़ के घोटाले का ईडी ने लिया संज्ञान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2017

इंदौर। नोटबंदी के बाद मध्य प्रदेश के कटनी में फर्जी बैंक खाते खोलकर 500 और 1,000 रुपये के अमान्य नोट बदलने के करीब 500 करोड़ रुपये के कथित घोटाले का संज्ञान लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जिला पुलिस से इस मामले में दर्ज प्राथमिकी और अन्य दस्तावेज तलब किये हैं। ईडी के इंदौर स्थित उप क्षेत्रीय (सब जोनल) कार्यालय के एक आला अधिकारी ने आज बताया, ‘हमने कटनी जिला पुलिस को पत्र लिखकर उनसे 500 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में दर्ज प्राथमिकी और मामले से जुड़े अन्य दस्तावेज मांगे हैं। हम इन दस्तावेजों का अध्ययन कर देखेंगे कि यह मामला काले धन को सफेद करने का है या कर चोरी का।’

 

उन्होंने बताया कि अगर इन दस्तावेजों की रोशनी में पता चलता है कि यह मामला काले धन को सफेद करने का है, तो ईडी सम्बद्ध व्यक्तियों के खिलाफ धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट जायेगा। प्रदेश सरकार ने हाल ही में ईडी से आग्रह किया है कि वह कटनी के कथित घोटाले की जांच करे। लेकिन ईडी अधिकारी का कहना है कि इस मामले की छानबीन की औपचारिक गुजारिश को लेकर प्रदेश सरकार का कोई भी पत्र इस एजेंसी के इंदौर स्थित उप क्षेत्रीय कार्यालय तक फिलहाल नहीं पहुंचा है।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा