मेडिकल संस्थाओं में 5000 अतिरिक्त पीजी सीट सृजित की: नड्डा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2017

सरकार ने आज बताया कि देश की विभिन्न चिकित्सा संस्थाओं में स्नातकोत्तर संकायों में 5000 अतिक्ति सीटों का सृजन किया गया है। लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि 2017.18 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटन में 27.7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठा रही है और इस दिशा में मेडिकल संस्थाओं में 5000 अतिरिक्त पीजी सीटों का सृजन किया गया है।

 

नड्डा ने कहा कि 2017.18 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटन में 27.7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि हमने नई स्वास्थ्य नीति बनाई है जिसमें चरणबद्ध तरीके से स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्च को बढ़ाकर जीडीपी का 2.5 करने की बात कही गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से राज्यों को स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाओं के लिए आवंटन किया जाता है लेकिन कई ऐसे राज्य हैं जो राशि खर्च नहीं कर पा रहे है। कई राज्यों की ओर से उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं पेश किया गया है।

 

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष