त्रिपुरा में कोरोना वायरस के 504 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 23,338 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2020

अगरतला। त्रिपुरा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 504 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,338 पर पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दो और संक्रमितों की मौत होने से राज्य में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 250 हो गई है। इनमें से 140 लोगों की मौत वेस्ट त्रिपुरा जिले में हुई है, इसी जिले में अगरतला भी आता है। त्रिपुरा में फिलहाल 6,602 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक 16,463 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि 23 मरीज अन्य राज्यों में चले गए। अब तक राज्य में कोविड-19 के 3,66,838 नमूनों की जांच की गई है।

प्रमुख खबरें

FSSAI अब करेगी चावल, मसालों से लेकर डेयरी प्रोडक्ट की जांच, लिए जाएंगे सैंपल

उत्तर प्रदेश के बांदा में बोलेरो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

25 साल बाद फिर से लौट रहा है Nokia का यह पॉपुलर फोन, जानें इसके फीचर्स

राजीव गांधी के साथ पंजाब से आए थे, संभालते थे सोनिया का क्षेत्र, जाने कौन हैं KL Sharma जिन्हें कांग्रेस ने अमेठी से बनाया उम्मीदवार