उत्तर प्रदेश के बांदा में बोलेरो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2024

बांदा। बांदा जिले में एक बोलेरो जीप और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बबेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजवीर सिंह ने बताया कि कमासिन कस्बे के निवासी हुसैन अली के दो बेटे गुलाम मोहम्मद (18) और रज्जू (12) और उनका पड़ोसी कमलेश साहू (26) बृहस्पतिवार रात मुसीवा गांव में सब्जी बेचकर लौट रहे थे। 

 

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh : BSF जवानों की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 17 जवान घायल


उन्होंने बताया कि कमासिन-दादौं मार्ग पर सिकरी बस स्टॉप के पास सामने से आ रही बोलेरो जीप ने मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने कमलेश साहू और गुलाम मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया, जबकि इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में रज्जू ने दम तोड़ दिया। डीएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के बाद से फरार जीप चालक की तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी

रुपए में गिरावट जारी डॉलर के मुकाबले पहली बार 91 के पार, निवेशकों की चिंता बढ़ी

यूक्रेन युद्ध पर शांति वार्ता तेज: अमेरिका ने सुरक्षा गारंटी पर जताई सहमति, यूरोपीय देशों का भी समर्थन