कर्नाटक में एक दिन में कोरोना के 515 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 4835 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के 500 से अधिक मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,835 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। संक्रमण के नए 515 मामलों में से 482 संक्रमित दूसरे राज्यों से लौट कर आए लोग हैं। इनमें से 471 लोग महाराष्ट्र से कर्नाटक वापस आए हैं। उडुपी जिले में आज कोरोना वायरस संक्रमण के दो सौ से अधिक मामले सामने आए। जिले में अब तक 768 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि कर्नाटक में पांच जून की शाम तक कोविड-19 के कुल 4,835 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 57 मरीजों की मौत हो गई और 1688 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए। बुलेटिन के अनुसार , राज्य में अभी कोविड-19 के 3,088 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 3,075 मरीज निर्दिष्ट अस्पतालों में पृथक-वास में रखे गए हैं और उनकी हालत स्थिर है जबकि 13 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Unlock 1 के 5वें दिन तक देश में 1 लाख 10 हजार मरीज ठीक हो चुके


शुक्रवार को 83 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, कुल 4,835 मामलों में से 93 प्रतिशत ऐसे हैं जिनमें लक्षण नहीं हैं। ताजा सामने आए मामलों में से 471 महाराष्ट्र से, तीन दिल्ली से, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और हरियाणा से दो-दो और तमिलनाडु से एक व्यक्ति राज्य में वापस आया है।

प्रमुख खबरें

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Fashion Tips: वर्किंग डे के लिए शानदार हैं अनुष्का सेन के ये आउटफिट्स, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

PoK में हड़ताल के चौथे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण, Prime Minister ने 23 अरब रुपये का अनुदान आवंटित किया

Kerala तट पर एक जहाज और मछुआरों की नौका में टक्कर, दो लोगों की मौत