पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मामले, अब तक 36769 लोग हो चुके संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नये मामले सामने आये हैं ​जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 36,769 हो गयी है। संघ शासित प्रदेश में आज लगातार पांचवें दिन संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुडुचेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि 4,236 नमूनों की जांच के बाद नये मामले सामने आये हैं। कुमार ने बयान जारी कर बताया कि आज सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटे में सफल उपचार के बाद 39 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। 

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले, अब तक 36,718 लोग हो चुके संक्रमित

बयान में कहा गया है कि प्रदेश में मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत है जबकि संक्रमण मुक्त होने की दर 96.88 फीसदी है। बयान में कहा गया है कि संघ शासित क्षेत्र में 539 संक्रमितों का उपचार चल रहा है जबकि 35,621 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 609 पर बना हुई है। पिछले पांच दिन में संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुयी है।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान