कोविड 19 से तड़प रहा देश! 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,52, 991 नये मरीज, 2812 लोगों की मौत

By रेनू तिवारी | Apr 26, 2021

दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस का कहर जारी है। भारत की राजधानी दिल्ली के लोग एक-एक सांस के लिए तरस रहे है। कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हर दिन ये संख्या अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बना लेती है। 24 घंटे में 2800 से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा दी। देश भर में एक दिन में कोरोना के 3,52, 991 नये मरीज सामने आये हैं और 2812 लोगों की मौत हुई हैं। देशभर में अब तक 2,19, 272 लोग कोरोना से ठीक भी हुई हैं। 

इसे भी पढ़ें: महामारी के बीच सलमान खान ने की लोगों की मदद, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को खाने के पैकेट भेजे 

कुल मामले- एक करोड़ 73 लाख 13 हजार 163

कुल मौत- एक लाख 95 हजार 123

कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 43 लाख 4 हजार 382

कुल टीकाकरण- 14 करोड़ 19 लाख 11 हजार 223

विस्तार से जानकारी- 

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुलसंख्या बढ़कर 1,73,13,163 हुई जबकि वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में बताया। मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन की गयी जानकारी के अनुसार, संक्रमण से 2,812 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,95,123 हो गयी है। संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,13,658 हो गयी है जो कुल संक्रमितों का 16.25 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर गिरकर 82.62 प्रतिशत हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,43,04,382 हो गयी है। मृत्यु दर गिरकर 1.13 हो गयी है।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 25 अप्रैल तक 27,93,21,177 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,02,367  नमूनों की जांच रविवार को की गयी। 

प्रमुख खबरें

Happy Birthday Rohit Sharma: रोहित शर्मा मना रहे हैं 37वां जन्मदिन, मां ने शेयर की अनदेखी तस्वीर

मराठवाड़ा में जल संकट को लेकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं BJP नेता : Jairam Ramesh

Wipro के नए सीईओ बने श्रीनि पलिया, इतनी सैलरी का हो रहा भुगतान

Chhattisgarh Naxalites Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर