तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,344 नए मामले, 60 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2020

चेन्नई। तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,344 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,47,337 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, कोविड-19 के 60 और मरीजों की मौत हुई और इसके साथ ही राज्य में अब तक इस घातक वायरस से 8,871 मरीजों की जान जा चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य की राजधानी में 982, कोयंबटूर में 648 और सलेम में 295 नए मामले सामने आए जबकि बाकी मामले राज्य के अन्य जिलों में सामने आए। राज्य में फिलहाल 46,495 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि सोमवार को 5,492 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुटटी दे दी गई। तमिलनाडु में अब तक 4,91,971 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य में अब तक 65,55,328 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

What is Delhi Liquor Policy case Part 6| शराब घोटाले में के कविता का नाम कैसे आया? | Teh Tak

Palmistry: पैरों की रेखाएं देखकर जान सकते हैं अपना भाग्य, इस तरह के पैर होते हैं शुभ

What is Delhi Liquor Policy case Part 5| | PMLA में जमानत मिलना इतना कठिन क्यों? Teh Tak

What is Delhi Liquor Policy case Part 4| जेल से सरकार चलाने पर कानून क्या कहता है?| Teh Tak