तमिलनाडु में कोरोना के 5,495 नए मरीज, आंकड़ा पांच लाख के करीब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2020

चेन्नई। तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5495 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,97,066पहुंच गई। अधिकारियों के मुताबिक, इसी अवधि में 76 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 8,307 हो गई। तमिलनाडु में सामने आए नए मामलों में से चेन्नई में 978, कोयंबटूर में 428, सलेम में 289, तिरुवल्लूर में 299, चेंगलपट्टू में 267, कुड्डलोर में 253 और बाकी मामले राज्य के अन्य हिस्सों में सामने आए। राज्य में शनिवार को 6,227 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक राज्य में 4,41,649 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में88,562 नमूनों की जांच की गई।


प्रमुख खबरें

कश्मीरी कहवा, मछली और साग, राष्ट्रपति भवन में पुतिन की डिनर पार्टी में क्या-क्या खाना परोसा गया?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे वीर सावरकर इम्पैक्ट अवार्ड्स का उद्घाटन, एलजी मनोज सिन्हा होंगे मुख्य अतिथि

Quinton de Kock का विराट रिकॉर्ड, सचिन-रोहित के क्लब में शामिल, भारत के खिलाफ जड़ा 7वां शतक

Yes Milord: राष्ट्रीय शर्म की बात है...16 साल से पेंडिंग एसिड अटैक केस पर SC ने किसे सुनाया