पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नए मामले, अब तक 36,465 लोग हो चुके संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोविड-19 से लगातार पांचवें दिन किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। हालांकि बुधवार को 56 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,465 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में बुधवार सुबह दस बजे तक 3,583 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से नए मामलों का पता चला। 

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले, अब तक 36,337 लोग हो चुके संक्रमित

उन्होंने बताया कि 195 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। केंद्रशासित प्रदेश में मृत्यु दर 1.67 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 96.40 फीसदी है। अब तक कुल 3.66 लाख नमूनों की जांच हुई है। वहीं अब तक कुल 36,465 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 705 लोगों का इलाज चल रहा है और 35,152 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यह खतरनाक वायरस 608 लोगों की जान ले चुका है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA