गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 563 नए मामले, 21 रोगियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2020

अहमदाबाद।  गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 563 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,880 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि संक्रमण के कारण 21 और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 1,685 तक पहुंच गई है। इसके अलावा 560 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके कुल लोगों की संख्या 19,917 हो गई है। राज्य में अब भी 6,287 रोगी हैं। इनमें से 67 रोगियों की हालत नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के जो 563 नए मामले सामने आए हैं उनमें से 314 लोग अहमदाबाद में संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही इस जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 19,151 हो गई। इसके अलावा, गुजरात में जिन 21 लोगों की और मौत हुई है, उनमें से 16 की जान अहमदाबाद में गई है। जिले में अब मृतकों की संख्या 1,348 हो गई है। अहमदाबाद में 401 और लोगों के ठीक होने के बाद, स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 14,013 हो गई है।

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

मुफ्त अनाज योजना से गुमराह न हो गरीब जनता, जनता के पैसे से दिया जाता है अनाज: Mayawati

वोट के जरिए अनुच्छेद-370 निरस्त करने पर अपनी नाखुशी जाहिर करें : Mehbooba Mufti

Mahindra XUV 3XO: लॉन्च हो गई महिंद्रा की ये धांसू SUV! जानें कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ