KKR vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

By Kusum | Apr 29, 2024

इडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, ये दूसरा मौका है इस सीजन में जब दोनों के बीच भिड़ंत हो रही है। इससे पहले मैच में केकेआर ने डीसी को 106 रन से करारी शिकस्त दी थी। लेकिन इस बार दिल्ली अपना पिछला हिसाब चुकता करना चाहेगी। 


वहीं पॉइंट्स टेबल की  बात करें  तो, कोलकाता नाइट राइडर्स 8 मैच में 5 जीत और 3 हार के साथ दूसरे नंबर पर है। उसके पास 10 अंक हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 10 मैच में 5 जीत और 5 हार के साथ छठवें स्थान पर है। उसके पास भी 10 अंक हैं, लेकिन कम रन रेट के आधार पर वह पीछे है। 


दोनों टीमों में तुलना की जाए तो कोलकाता दिल्ली के मुकाबले बेहतर टीम है, लेकिन जब दूसरी टीम हावी होकर खेलती है नाइट राइडर्स दवाब में आ जाते हैं। पिछले कुछ मैचों में कोलकाता के साथ यही हुआ। हालांकि, मैरिट पर खेले तो केकेआर दिल्ली को हरा सकती है। लेकिन दिल्ली भी बेहतरीन लय में दिख रही है। 


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टॉर्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोरा। 


दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर, अभिषेक पोरेल, शे होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्ट्रब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, रसिख सलाम, लिजाद विलियमसन।


प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश