तमिलनाडु में कोरोना के 5881 नए मामले, 97 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

चेन्नई। तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन, शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गयी और राज्य में कोविड—19 के 5,881 नये मामले सामने आये। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,45,859 हो गयी है। इसके अनुसार, राज्य में संक्रमण से शुक्रवार को 97 लोगों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा मिला कर इस बीमारी से अबतक 3,935 लोगों की जान जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 5881 मामले, 97 लोगों की मौत

बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 के 5,864 नये मामले सामने आये थे और पिछले कुछ दिनों से 6000 से अधिक मामले आ रहे थे। राज्य में 29 जुलाई को 6,426 नये मामले सामने आये थे। आज के नये मामलों में विदेशों और देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोग भी शामिल हैं। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या 1,83,956 है। शुक्रवार को संक्रमण से 5778 मरीज ठीक हुये। राज्य में 57,968 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है। चेन्नई कुल 99,794 मामलों के साथ एक लाख के आंकड़े के कगार पर पहुंच गया है। शहर में 2,113 मरीजों की जान गयी है। वैसे शहर में नये मामलों में गिरावट आ रही है।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: PlayOff की दौड़ में बने रहने के लिये लखनऊ को हराने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद

Rahul Gandhi Jharkhand Rally | मोदी ने 10 साल में 22 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोडों लोगों को लखपति बनाएंगे, राहुल गांधी बयान

3 साल के बच्चे की ड्राई आइस खाने की वजह से जान चली गई, आखिर यह सेहत के लिए हानिकारक क्यों है?

The New York Time , The Washington Post और Associated Press को मिला Pulitzer Prize