तमिलनाडु में कोरोना के 5967 नए मामले, 97 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2020

चेन्नई।  तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 5967 नए मामले आए तथा 97 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,85,352 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 6614 हो गयी है। चेन्नई से 1278, चेंगलपेट से 306, कांचीपुरम से 226, तिरूवल्लूर से 320 मामले आए। बाकी मामले राज्य के अन्य जिलों से आए। राज्य में 25 जुलाई को संक्रमितों की संख्या दो लाख पार कर गयी थी। सोमवार को 70,023 नमूनों की जांच की गयी। राज्य में अब तक कुल 42,76,640 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में 53,282 मरीजों का उपचार चल रहा है और 3,25,456 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। विभिन्न अस्पतालों से सोमवार को 6,129 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के नोएडा में सीवर के गड्ढे में गिरी गाय, बाहर निकाला गया

क्रूज जहाज से मादक पदार्थ मिलने के मामले में उच्च न्यायालय ने एक आरोपी को जमानत दी

Prime Minister Modi 15 मई के बाद दिल्ली में चुनावी जनसभा कर सकते हैं

Lok Sabha Elections : दिल्ली निर्वाचन आयोग ने जांच के बाद 129 नामांकन पत्र खारिज किये