J&K के पुंछ और रामबन में आग लगने से छह दुकानें जलीं, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2021

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ और रामबन जिलों में बुधवार को आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में छह दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि पुंछ में बस स्टैंड पर गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते एक दुकान में आग लग गई और यह आग आसपास की दुकानों में भी फैल गई। उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं जिन्होंने आग पर काबू पाया। 

इसे भी पढ़ें: वरवरा राव को सूरजगढ़ लौह अयस्क खान आगजनी मामले में जमानत मिली 

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र के नागबल इलाके में एक दुकान में आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Trudeau के सामने लगे खालिस्तान समर्थक नारे, मुस्कुराते आए नजर, सिखों से कहा- हम करेंगे आपकी रक्षा

मोबाइल की आभासी दुनिया में खोता बालमन

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी निलंबित IAS पूजा सिंघल को बेल, जमानत याचिका खारिज