केरल में कोरोना संक्रमण के 6,036 नए मामले, अब तक 3,607 मरीजों ने गंवाई अपनी जान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2021

तिरुवनंतपुरम। केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,036 नये मामले सामने आये तथा 5,173 और लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए। सरकार ने यह जानकारी दी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस समय 72,000 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमण के 14,849 नए मामले, 155 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान 

उन्होंने बताया कि इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 8,89,576 पर पहुंच गई है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 8,13,550 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 48,378 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 12.48 प्रतिशत हो गई है। विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में इस महामारी से 20 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 3,607 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 72,891 है।

प्रमुख खबरें

कैमरा और मैं (व्यंग्य)

लोगों का भरोसा उठ जाएगा, शिक्षक भर्ती घोटाले में चीफ जस्टिस ने लगाई बंगाल सरकार को फटकार

HD Kumaraswamy on Sex Scandal | कुमारस्वामी ने Prajwal Revanna के ‘सेक्स स्कैंडल’ मामले में साजिश का संदेह जताया, कहा- 25,000 पेन ड्राइव बांटी गईं

Lok Sabha Election । कर्नाटक में 14 सीट पर दोपहर तीन बजे तक 54.20 प्रतिशत मतदान