ओडिशा में कोरोना के 63 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,723

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2020

भुवनेश्वर, 29 मई ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,723 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ताजा नए मामलों में से 61 हाल ही में देश के अन्य हिस्सों से विभिन्न जिलों में लौटे हैं। वहीं दो मामले संक्रमण के संपर्क का पता लगाने से सामने आए हैं। नए मामले 15 जिले से सामने आए हैं। सबसे ज्यादा नए 12 मामले खुर्दा जिले से आए हैं। इसके बाद 11 मामले जगतसिंहपुर, नौ मामले ढेंकनाल, सात मामले नयागढ़, छह मामले बोलांगीर और चार गंजाम जिले से सामने आए हैं। वहीं तीन-तीन मामले बालासोर और कटक से, दो सुंदगरढ़ से और एक-एक पुरी, मयूरभंज, संबलपुर, कोरापुट, झारसुगुडा और नबरंगपुर से सामने आए हैं। राज्य में 827 मरीजों का उपचार चल रहा है और 887 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं सात लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘ दो और मौतों की खबर आई हैं लेकिन ये मौतें गैर कोविड-19 वजहों से हुई है।’’ ओडिशा में अब तक 1,43, 570 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में गंजाम जिला 398 मरीजो के साथ प्रभावित जिलों की सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद जाजपुर में 253, बालासोर में 142, खुर्दा में 122 और भद्रक में 106 मामले हैं।

प्रमुख खबरें

Kiren Rijiju ने पड़ोसी देश के जरिए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- चीन और पाकिस्तान के सुर एक समान

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया