By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2017
खोस्त (अफगानिस्तान)। दक्षिण पूर्वी अफगानिस्तान में अफगान सुरक्षाबलों पर दो आत्मघाती विस्फोट हमलों और बंदूकधारियों के हमलों में मृतक संख्या बढ़कर 80 हो गई है तथा करीब 300 अन्य घायल हुए हैं। सबसे भीषण हमला पक्तिया प्रांत के गरदेज शहर में एक पुलिस परिसर पर हुआ जिसमें पुलिस की वर्दी में आये तालिबान आतंकवादियों ने विस्फोटकों से भरे तीन वाहनों को विस्फोट करके उड़ा दिया। इससे बंदूकधारियों को भीतर प्रवेश करने का रास्ता मिल गया।
गरदेज के उप स्वास्थ्य निदेशक हिदायतुल्ला हामिदी ने बताया कि विस्फोटों और बाद में हुई गोलीबारी में पक्तिया पुलिस प्रमुख तोर्यालई अब्दयानी एवं नागरिकों सहित कम से कम 60 व्यक्ति मारे गए। उन्होंने कहा कि हमले में करीब 236 व्यक्ति घायल हुए। पक्तिया गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल्ला हसरत ने कहा, ‘‘परिसर की पहली जांच चौकी को एक ट्रक बम से उड़ा दिया गया। दो अन्य वाहन उसके बाद परिसर में घुसे। उनमें से एक में विस्फोट दूसरी जांच चौकी के पास और दूसरा वाहन पुलिस प्रमुख के कार्यालय से टकराया जिसमें पुलिस प्रमुख और उनके अंगरक्षकों की मौत हो गई।’
’ हसरत ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और फर्जी पहचान पत्र रखे हुए थे। पुलिस प्रवक्ता सरदार वली तबसुम ने हमलावरों को भीतर से मदद की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमले के सिलसिले में सुरक्षाबलों के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गजनी गवर्नर के प्रवक्ता हारिफ नूरी ने बताया कि दूसरा हमला पड़ोसी गजनी प्रांत में गरदेज से करीब 100 किलोमीटर पश्चिम में हुआ। आधिकारिक मृतक संख्या 20 है जिसमें 15 सुरक्षाकर्मी और पांच नागरिक शामिल हैं।
इसमें 46 लोग घायल हुए हैं। नूरी ने बताया कि हमले के बाद आतंकवादियों ने पुलिस मुख्यालय के पास विस्फोटकों से लदे एक वाहन को विस्फोट करके उड़ा दिया और उसके बाद इमारत में प्रवेश कर गए। इसमें छह हमलावर मारे गए। इससे पहले मृतक संख्या 30 और घायलों की संख्या 10 बतायी गई थी।