दिल्ली में कोरोना के 677 नए मामले, संक्रमण की दर 0.8 प्रतिशत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 677 नए मामले सामने आए वहीं संक्रमण से 21 और लोगों की मौत हो गई। बुधवार को शहर में लोगों के संक्रमित होने की दर 0.8 प्रतिशत रही। प्रशासन ने बताया कि शहर में अभी तक 6.24 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और बुधवार तक संक्रमण से 10,523 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को शहर में 84,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है। शहर में 21 से 23 दिसंबर तक रोजाना 1,000 से कम नए मामले आए हैं। 21 दिसंबर को 803, 22 दिसंबर को 939 और 23 दिसंबर को 871 नए मामले शहर में आए। लेकिन 24 दिसंबर को 1,063 मामले आए जो 25 दिसंबर को कम होकर 758 हो गए। 26 दिसंबर को 655 जबकि 27 दिसंबर को 757 और 28 दिसंबर को 564 मामले आए जो पिछले सात महीने में एक दिन में आए सबसे कम नए मामले हैं। इससे पहले 26 मई को शहर में 412 मामले आए थे। दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बुधवार को 5,838 रह गई जो मंगलवार को 6,122 थी। इस बीच सूत्रों ने बताया कि हाल ही में ब्रिटेन से लौटे आठ लोगों की जांच में उनके कोरोना वायरस के नये प्रकार से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

प्रमुख खबरें

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप

भारत ने खाद्य पदार्थों में कीटनाशक अवशेषों की अधिकतम सीमा के लिए कड़े मानदंड अपनाए : सरकार

Chhattisgarh के सूरजपुर में JP Nadda ने कांग्रेस की आलोचना की, कहा- दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पार्टी का एजेंडा

BJP की झूठी सरकार को जनता के सच्चे सवालों का सामना करना होगा, जलेसर में रैली के दौरान AKhilesh Yadav ने केंद्र पर साधा निशाना