न्यू कैलेडोनिया में 7.2 तीव्रता का भूकंप, सूनामी का खतरा नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2016

सिडनी। भूगर्भीय (टेक्टोनिक) हलचलों के लिहाज से सक्रिय न्यू कैलेडोनिया के तटीय हिस्से प्रशांत क्षेत्र में आज 7.2 तीव्रता का भूकंप आया है। हालांकि भूकंपविज्ञानियों के मुताबिक सूनामी का कोई खतरा नहीं है। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप न्यू कैलेडोनिया स्थित एले हंटर के 109 किलोमीटर पूर्व में लगभग नौ किलोमीटर की गहराई में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात एक बजकर 26 मिनट पर आया।

 

प्रशांत सूनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि क्षेत्र में कोई हालिया चेतावनी या परामर्श जारी नहीं किया गया है। जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ भूकंपविज्ञानी फिल कमिन्स ने बताया, ‘‘इस क्षेत्र विशेष में भूकंप असामान्य नहीं हैं। जहां तक मैं जानता हूं, यह हालिया हलचल असामान्य नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वानुआतु या न्यू कैलेडोनिया के कुछ द्वीपों पर झटके जरूर महसूस किए गए होंगे लेकिन इस हलचल के कारण शायद ही कोई नुकसान हुआ होगा।’’ न्यू कैलेडोनिया ‘रिंग ऑफ फायर’ का एक हिस्सा है। रिंग ऑफ फायर प्रशांत के आसपास भूगर्भीय (टेक्टोनिक) हलचलों के लिहाज से सक्रिय क्षेत्र है, जहां भूकंप आते रहते हैं और ज्वालामुखी फूटना भी सामान्य है।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव