बुलंदशहर हादसे में 7 लोगों की मौत, योगी सरकार परिजनों को देगी 2 लाख रुपये मुआवजा

By अभिनय आकाश | Oct 11, 2019

तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुलंदशहर हादसे में जान गंवाने वाले 7 लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा आज सुबह गंगाघाट के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक यहां सड़क के किनारे सोए हुए लोगों पर तेज रफ्तार गाड़ी चढ़ गई जिससे इन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला