ईरान में बाढ़ का कहर, अब तक 70 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2019

तेहरान। ईरान में मार्च से आई बाढ़ों में 70 लोगों की मौत हो गई है। आधिकारिक आईआरएनए संवाद समिति ने ईरान में राष्ट्रीय आपात चिकित्सा सेवा (ईएमएस) संगठन के प्रमुख पिरहोस्सीन कूलिवंद के हवाले से शुक्रवार को बताया कि मार्च से आई बाढ़ों में 70 लोगों की मौत हो गई है और 791 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 45 लोग अब भी अस्पताल में हैं।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में भारी बारिश के बाद मची तबाही, 35 की मौत

ईएमएस की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण फार्स प्रांत में सर्वाधिक 23 लोग मारे गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि चार लोग लापता है। ईरान के अधिकतर हिस्सों में पिछले 19 दिनों से बाढ़ का प्रकोप जारी है।

इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया में बाढ़ से मृतकों की संख्या हुई 77, मलबे में फंसे बच्चे को पिता से मिलाया

देश के पूर्वोत्तर हिस्से में 19 मार्च और दक्षिण पश्चिम इलाकों में 25 मार्च को बाढ़ आई थी। सरकार ने बताया कि बाढ़ के कारण करीब 12,000 किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।

यहां देखें तबाही का मंजर- वीडियो

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की