पांच गांवों में रातोंरात एक साथ गायब हुए 70 गधे, ढूंढ़ने में पुलिसकर्मियों के निकले पसीने, जानें पूरा मामला

By एकता | Dec 31, 2021

राजस्थान में एक बेहद ही दिलचस्प मामला सामने आया है जिसने राजस्थान पुलिस की रातों की नींद उड़ा दी हैं। दरअसल राजस्थान के पांच गावों से एक साथ 70 गधे गायब हो गए। गांववालों ने गधों के लापता होने का मामला थाने में दर्ज करवाया जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने जैसे तैसे करके उनमें से कुछ गधों को ढूंढा। फिर गधों की पहचान करवाने के लिए उनकी परेड भी करवाई पर पशुपालकों ने उन्हें लेने से साफ़ मना कर दिया। आईये जानते हैं पूरा मामला क्या है-

 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने हासिल की जबरदस्त जीत, राहुल-प्रियंका ने दी बधाई


आपको बता दें कि 70 गधों की चोरी का मामला राजस्थान के हनुमागढ़ के खुईयां थाना क्षेत्र का है। यहाँ पांच गांवों से मंगलवार को 70 गधे अचानक गायब हो गए। पशुपालकों ने गधों की गुमशुदगी का मामला थाने में जाकर दर्ज करवाया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू की। बहुत मशक्कत करने के बाद जैसे तैसे पुलिस ने 70 गधों में से 15 को ढूंढ निकला, फिर उन्हें थाने लाया गया। गधों की पहचान करवाने के लिए पशुपालकों को थाने बुलाया गया। इसके बाद पहचान करवाने के लिए गधों की परेड करवाई गई। पशुपालकों ने अपने अपने गधों के नाम चिल्लाना शुरू किया पर एक भी गधा टस से मस नहीं हुआ। इसे देखते हुए पशुपालकों ने पुलिस को बताया कि यह उनके गधे नहीं हैं, उन्होंने हर गधे को एक नाम दिया हुआ है। नाम पुकारते ही गधा कान हिलाकर आवाज निकालना शुरू कर देता है। इसी से पहचान होती है कि कौनसा किसका गधा है। इसके साथ ही पशुपालकों ने को लेने से इंकार कर दिया।

 

इसे भी पढ़ें: ओमिक्रोन का बाजार पर नहीं पड़ा असर, हरे निशान पर खुला सेंसेक्स-निफ्टी


खुईयां SHO विजेंद्र शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले देवासर, सिरंगसर, रायकावाली ढाणी, भावलदेसर और जबरासर गांव से 70 गधे एक साथ गायब हो गए थे। पशुपालकों ने गधों की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। तलाश के लिए 4 कांस्टेबलों की टीम बनाई गई। इस दौरान 15 गधों को पकड़कर थाने लाया गया। पशुपालकों को पहचान के लिए थाने बुलाया गया पर उन्होंने बताया कि यह गधे उनके नहीं हैं। अब तलाश फिर से शुरू की जाएगी। पशुपालक गधों की पहचान नाम से करते हैं। अब पुलिसकर्मी हर गधे के कान में जाकर उसका नाम बोलेंगे और पहचान करेंगे।

 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला