ओडिशा में कोरोना के 7,188 नये मामले सामने आए, 35 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2021

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के कम से कम 7,188 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,47,143 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि चार साल के एक बच्चे समेत 35 और मरीजों की मौत के बाद बीमारी से मरने वालों की संख्या 2,686 हो गई है। नये मामलों में से 4,026 मामले पृथक-वास केंद्र से सामने आए हैं और शेष 3,162 का पता संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान चला। सर्वाधिक 1,134 मामले खुर्दा जिले में आए हैं जिसमें राज्य की राजधानी भुवनेश्वर भी शामिल है। इसके बाद 690 मामले कटक में और 515 मामले अंगुल में सामने आए हैं। संबलपुर जिले से आई एक रिपोर्ट में पता चला कि तीन दिन के भीतर 12 साल से कम उम्र के करीब 46 बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने कहा- कोरोना वायरस की दूसरी लहर में पहली बार दिल्ली में एक हजार से कम मामले


स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि वीर सुरेंद्र साई आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (विमसार), बर्ला में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर कहा, “खेद के साथ बताना पड़ रहा है कि कोविड के 35 मरीजों की अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई।” कोरापुट जिले में चार साल के बच्चे की मौत ने स्थानीय प्रशासन को कोरोना वायरस से संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए विशेष रणनीति बनाने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 53 अन्य मरीजों की भी विभिन्न गंभीर बीमारियों के चलते मौत हो गई। ओडिशा में अब 97,271 मरीजों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को कम से कम 11,954 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 6,47,133 हो गई है। राज्य में अब तक 1.16 करोड़ नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है जिसमें से 48,649 की जांच शुक्रवार को हुई और संक्रमण की दर फिलहाल 6.42 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

RSS अब कह रहा है कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है, लेकिन पहले उसने विरोध किया था: Rahul Gandhi

पाकिस्तान के विदेश मंत्री Ishaq Dar को उपप्रधानमंत्री नियुक्त किया गया

BJP सरकार भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की तरह जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण कर रही है: Mayawati

Modi अरबपतियों के लिए सरकार चलाते हैं, पटनायक कुछ चुनिंदा लोगों के लिए: Rahul Gandhi