By Ankit Jaiswal | Dec 04, 2025
दूसरे वनडे में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने मिलकर कुल 720 रन बना दिए, जबकि तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ते हुए मैच को अंतिम ओवर तक जिंदा बनाए रखा हैं। बता दें कि पहला मुकाबला भी रन से भरपूर रहा था, लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतर नियंत्रण दिखाया और मैच अपने नाम कर लिया हैं।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रन खड़े किए, जो किसी भी वनडे मैच में मजबूत स्कोर माना जाता है, लेकिन रायपुर की सपाट पिच और रात की ओस ने गेंदबाजों के लिए हालात काफी कठिन बना दिए। भारतीय गेंदबाजी के दौरान गलत लाइन और लेंथ भी लगातार चिंता का कारण बनी रही। ऐसे क्षणों में कप्तान रोहित शर्मा का निराश होना स्वाभाविक था और कैमरों में वह कई मौकों पर अपनी नाराज़ भी दिखे।
37वें ओवर के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा के स्पेल पर एक महत्वपूर्ण दृश्य देखने को मिला। पहले डेवॉल्ड ब्रेवीस ने उन्हें सीधा छक्का लगाया, उसके तुरंत बाद कृष्णा ने वाइड और फिर हाई फुल टॉस फेंक दिया, जिसे नो-बॉल करार दिया गया। फिर भी उन्होंने कोशिश जारी रखी, लेकिन अगले ही गेंद पर मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने कवर ड्राइव से बाउंड्री निकाल दी, जिसके बाद रोहित सीधे गेंदबाज से बात करते दिखे और उन्हें लेंथ व एरिया को समझाते नज़र आए। गौरतलब है कि इसी खिलाड़ी को बाद में कृष्णा ने आउट भी किया, लेकिन वह अपने 8.2 ओवर में 85 रन खर्च कर बैठे हैं।
दक्षिण अफ्रीका की पारी में शुरुआत में क्विंटन डिकॉक जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद मार्कराम ने संयमित रहते हुए शानदार शतक लगाया। वहीं कप्तान बावुमा और ब्रीट्ज़के ने अहम साझेदारियों के माध्यम से लक्ष्य का पीछा आसान बना दिया हैं। ब्रेवीस ने 34 गेंदों पर 54 रन की तेज पारी खेली और अंत में कॉर्बिन बॉश ने बिना घबराए 15 गेंदों में 29 रन बनाकर मैच को दक्षिण अफ्रीका की ओर मोड़ दिया। नतीजा यह रहा कि अफ्रीकी टीम ने 362/6 बनाकर मुकाबला चार विकेट से जीत लिया हैं।
भारत के लिए यह हार ऐसे समय में आई है जब टीम लगातार बड़े स्कोर खड़े कर रही है लेकिन गेंदबाजी में नियंत्रण की कमी मैच छीन ले जा रही है। अब तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर लौट आई है और निर्णायक मुकाबला शनिवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, जहाँ दोनों टीमें इस जीत को भुनाने उतरेंगी।