जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 73 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,390 पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2020

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 73 नए मामले सामने आने के केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 1,390 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि 36 नए मामले जम्मू से जबकि 37 मामले कश्मीर क्षेत्र से हैं। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,390 तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि इनमें से 1,188 कश्मीर से हैं जबकि 202 जम्मू से हैं। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में 694 लोगों का उपचार चल रहा है जिनमें से 560 कश्मीर के हैं और 134 जम्मू से हैं। अब तक कुल 678 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

बंगाल के राज्यपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत, SIT ने राजभवन के 4 स्टाफ को किया तलब

शेखर सुमन ने कहा, बेटे आयुष की मौत के बाद उन्होंनेघर से हर धार्मिक मूर्ति को बाहर फेंक दिया

शादी में आमिर खान और एक्स वाइफ रीना दत्ता ने हाथ पकड़कर किया रोमांटिक डांस, बेटी इरा को कसकर गले लगाया, Watch Video

Andhra Pradesh Assembly Elections: क्या आंध्र प्रदेश में TDP की टूटती सांस को फिर मिलेगा सहारा, समझिए समीकरण