ओडिशा में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, पहली बार बीएसएफ ने लिया परेड में हिस्सा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2022

भुवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर यहां महात्मा गांधी मार्ग पर राज्य स्तरीय परेड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद रहे। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आम लोगों को कार्यक्रम में शरीक होने की अनुमति नहीं थी। कार्यक्रम सुबह साढ़े 8 बजे शुरू हुआ। परेड में पहली बार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भाग लिया।

इसे भी पढ़ें: मेघालय की झांकी में महिला सहकारी समितियों, स्वयं-सहायता समूहों के योगदान का सम्मान

परेड में कुल 10 पुलिस टुकड़ियों ने भाग लिया, जिसकी कमान 2019 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रोहित वर्मा ने संभाली। परेड स्थल पर विकास आयुक्त पी.के. जेना और भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त एस.के. प्रियदर्शी ने राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री की अगवानी की। समारोह में भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारी भी शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

ईडी ने मालब्रोस फर्म से संबंधित 79.93 करोड़ की संपत्ति की जब्त, PMLA के तहत हुई कार्रवाई

आप दूरी बनाकर सुकून पाते हैं या बेचैन हो जाते हैं? जानें कौन सी है आपकी Attachment Style

Pune में लापता पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी हिरासत में

मार्केट का गेम बदलने की तैयारी में TATA Motors, पेट्रोल वैरिएंट में आ रही टाटा हैरियर और सफारी