दिल्ली में कोरोना के 758 नए मामले, चार महीनों में सबसे कम संख्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 के 758 नए मामले सामने आए। 16 अगस्त के बाद से ही एक दिन में आने वाले संक्रमण के मामलों की यह सबसे कम संख्या है। वहीं पिछले 24 घंटों में 30 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,414 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,21,439 हो गई। पिछले 24 घंटों में 85,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई और संक्रमित होने की दर 0.88 प्रतिशत दर्ज की गई। यह दर भी पिछले आठ महीनों में सबसे कम रही। इसके पहले, 23 दिसंबर को संक्रमण की सबसे कम दर 0.9 प्रतिशत दर्ज की गई थी। 17 अगस्त को दिल्ली में संक्रमण के 787 जबकि 16 अगस्त को 652 नए मामला सामने आए थे।दिल्ली में फिलहाल 7,267 मरीज उपचाराधीन हैं।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री