बिहार में कोविड-19 संक्रमण से 77 और मरीजों की मौत, 7,494 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2021

पटना। बिहार में कोविड-19 संक्रमण से 77 और मरीजों की मौत हो जाने से शुक्रवार को राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3670 हो गई। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोविड-19 के 7,494 नये मामले सामने आये। हाल तक राज्य में एक दिन में 10,000 से अधिक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये जा रहे थे। राज्य के 40 जिलों में से सबसे अधिक प्रभावित पटना में कोविड-19 के 967 नये मामले सामने आये।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोविड-19 के 5775 नए मामले, 116 मरीजों की मौत

जिले में अभी तक कोविड-19 के 1.32 लाख मामले सामने आये हैं। राज्य में अभी तक ठीक हुए लोगों की संख्या 5.44 लाख है और उपचाराधीन मामले जो करीब एक सप्ताह पहले एक लाख से अधिक थे अब कम होकर 89,563 हो गए हैं। ठीक होने की दर अब 85.64 प्रतिशत है जो कि एक सप्ताह पहले करीब 77 प्रतिशत थी। राज्य में अभी तक 88.37 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

प्रमुख खबरें

Trump की नयी सुरक्षा नीति का उद्देश्य पश्चिमी गोलार्ध में पुन: प्रभुत्व स्थापित करना : दस्तावेज

USA को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए: ट्रंप की सुरक्षा रणनीति

Bengaluru फरवरी में भारत-नीदरलैंड Davis Cup मुकाबले की मेजबानी करेगा

Commonwealth Games के बाद अहमदाबाद 2036 में Olympics की मेजबानी करेगा: Amit Shah