महाराष्ट्र में कोविड के 77, हरियाणा में 12 नये मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2025

हरियाणा और महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के क्रमश: 12 और 77 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में इस वर्ष एक जनवरी से अब तक कोविड-19 के कुल 1,439 मामले सामने आए हैं।

रविवार को सामने आए 77 मामलों में से 41 पुणे, 25 मुंबई, छह कोल्हापुर, चार नवी मुंबई और एक नागपुर से हैं। मुंबई में इस वर्ष अब तक कुल 665 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 659 अकेले मई माह में दर्ज किए गए।

राज्य में इस वर्ष अब तक कोविड से 18 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 17 मरीज पहले से अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। वहीं, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में इस वर्ष अब तक कुल 181 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से रविवार तक 100 उपचाराधीन हैं। इनमें से केवल एक मरीज अस्पताल में भर्ती है, शेष घर पर पृथकवास में हैं।

प्रमुख खबरें

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार